बंसल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को सहयोग

 


बंसल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को सहयोग
अजमेर ।  बंसल भगवान दास बसंती देवी सोसायटी(रजि) अजमेर द्वारा आज विभिन्न संस्थाओं को सहयोग के तहत चार सेवा कार्य के तहत 63000 रुपये की राशि के चेक प्रदान किये गए । प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि माकड़वाली रोड स्थित बंसल भवन में आयोजित एक सादे समारोह में खरखेड़ी स्थित तोल्फ़ा में पशु पक्षियों के इलाज एवम दवाईयों के लिए प्रतिनिधि पी सी लुनिया को 21000/- का चेक ट्रस्टी हनुमान दयाल बंसल ने प्रदान किया । कचहरी रोड स्थित बंगाली धर्मशाला में चल रहे निर्माण कार्य मे 21000/- का सहयोग किया गया । बंगाली धर्मशाला के सचिव तरुण चटर्जी एवम कोषाध्यक्ष देवाशीष विश्वास को यह राशि ट्रस्टी उषा बंसल ने सौपी । इसी तरह एक जरूरतमंद महिला, जिसकी आर्थिक स्थित कमजोर है , की दो कन्याओं के विवाह के लिए 11000/- की राशि परिजन भरत को ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष प्रमोद मेहता ने प्रदान की । धानमंडी दरगाह बाजार में स्थित गुलाबकंवर कन्या विद्यालय में जरूरतमंद बालिकाओं की शिक्षा के लिए 11000/- की राशि स्कूल के ट्रस्टी प्रेमचंद को प्रदान की गई । इस अवसर पर लायन एम के रॉय, लायन आर पी शर्मा, लायन आभा गांधी, लायन हनुमान बंसल, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन पुष्पा मेहता सहित अन्य मौजूद थे ।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपेक्षा सिटी, चाचियावस अजमेर में घटिया निर्माण और अवैध वसूली पर उठाए सवाल

कोरोना मैं बेहतरीन सेवाओं के लिए विश्व चिकित्सक दिवस पर नगर निगम द्वारा आज सम्मान समारोह

'बिच्छू का खेल' की सफलता का जश्न मनाने के लिए, प्रमुख अभिनेता दिव्येंदु पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ!