देश की समस्या को गंभीरता से लोगे तो समाधान जरूर होगा
एक और जहाँ देश-दुनिया कोरोना से पीड़ित है और बचाव के लिए कोशिश में जुटी भारत सरकार के लोक डाउन की पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है, वहीं हजारों ऐसे उदाहरण भी मिल जाऐंगे जहाँ लोग सरकार इस मुहिम को तोड़कर अपनी व दूसरों की जान जाने का खतरा पैदा कर रहे हैं. किन्तु किशनगढ़ के मालियों की ढाणी में एक ऐसा नज़ारा भी देखने को मिल रहा है जहाँ पुलिस, प्रशासन व अन्य एजेंसी की सख्ती से अलग मौहल्ला वासियों ने खुद ही अपने मौहल्ले को सख्ती के साथ लोक डाउन कर लिया है. जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में शिव मंदिर के पास के निवासियों ने अपने स्तर पर रस्सियों से गली के प्रवेश द्वार पर अवरोधक बनाकर बाहर व अंदर के लोगों के आने जाने पर पाबंदी लगा दी तथा लोक डाउन का बोर्ड बना दिया. स्थानीय वाशिंदों का कहना है कि अक्सर लोग अज्ञानता वश सोशलयल डिस्टेंस का उल्लंघन करने में अपनी बहादुरी दिखाते हैं. किन्तु वे नासमझी में ऐसा करके अपनी व दूसरे लोगों की जा से खिलवाड़ कर रहे हैं. इसके लिए लोगों ने अपने स्तर पर ही यह व्यवस्था कर मौहल्लै वालों की सुरक्षा करने का बीड़ा उठाया है. नगर व राज्य के अन्य बस्तियों के लोगों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए.