AJMER UPDATE/ "चांद उत्सव" आज अपने अपने निवास स्थान पर पूजा अर्चना कर धूम धाम से मनाया गया
श्री झुलेलाल सेवा मंडली, झुलेलाल मन्दिर वैशाली नगर की और से आज चांद उत्सव श्री झुलेलाल जी की मूर्ति के समक्ष पवित्र ज्योत जलाकर ,घर घर में पूजा,आरती एवं ऑनलाइन भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने श्री झुलेलाल मन्दिर में, शंकर टिलवानी ने अभियंता नगर में, जयप्रकाश मन्घानी ने जनता कॉलोनी में,खुशीराम ईसरानी ने बालाजी नगर में,ईश्वरदास जेसवानी ने जी ब्लॉक कॉलोनी में , जी डी वरिंदानी ने केशव नगर मे व ओमप्रकाश शर्मा ने गान्धी गृह कॉलोनी में अपनेअपने घरों मे पवित्र ज्योत जलाकर ,पूजा अर्चना कर आरती की गई आरती के बाद सभी के द्वारा करोना वायरस से शीघ्र मुक्ति के लिए अरदास की गई ।
इस अवसर पर भजन व गीत प्रमुख गायक होतचंद मोरयानी ने "जेहखे लालण जो मिलयो प्यार आ विश्वाश वो हथ मथे करे..,पूनम लालवानी मुहिन्जी बेड़ी अथई विच सीर ते... श्वेता शर्मा ने "जेको चवंदो झुलेलाल तह्ँजा थिन्दा बेड़ा पार ... सोनी बागवानी ने "मुहिन्जो लालण त पीरन जो पीर आ ... काजल तारानी ने "मुहिन्जा ज्योतियुन वारा लाल अज चंड जो आ ड़िह... आदि श्री झुलेलाल जी के प्रमुख भजन व पंजडे ऑनलाइन गये गए ।