भीलवाड़ा में एक ही दिन में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, अब तक कुल संख्या हुई 32
भीलवाड़ा में एक ही दिन में चार करोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन सकते में आ गया। नए मरीजों में एक दंपत्ति व दवा प्रतिनिधि शामिल है। इस पर जिला प्रशासन और भी ज्यादा सतर्क हो गया है, भीलवाड़ा जिले में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 32 हो चुकी है जिनमें से भीलवाड़ा में अब तक दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। जबकि चार संक्रमित मरीज आने से पहले बाकी सभी ठीक हो कर घर जा चुके हैं।
मंगलवार सुबह तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार राजस्थान में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1628 हो चुकी है