CORONA UPDATE/ अजमेर एक ही दिन में मिले 35 नए कोरोना संक्रमित मरीज, कुल आकड़ा हुआ 59
अजमेर में एक ही दिन में 35 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, अब अजमेर का कुल आकड़ा 59 हो गया है, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान द्वारा की गई पुष्टि
अजमेर में कोविड-19 ब्लास्ट मुस्लिम मोची मोहल्ले से एक साथ आए 35 पॉजिटिव सोमवार को इस इलाके से बिहार का एक युवक पॉजिटिव आया था इलाका बना हॉट स्पॉट जिला प्रशासन में मचा हड़कंप अजमेर में कोरोनावायरस पॉजिटिव की संख्या हुई 24+35= 59