CORONA UPDATE/अजमेर में 44 और कोरोना संक्रमित मरीज, कुल आकड़ा हुआ 103
अजमेर में आज सुबह 9.00 बजे के स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी सुचना के अनुसार अजमेर में आज सुबह तक कोरोना मरीजों के कुल मामले 103 हो गए है, विभाग की कल रात 9.00 बजे की रिपोर्ट में अजमेर का कोरोना मरीजों का कुल आकड़ा 59 था, पिछले 12 घंटों में 44 कोरोना पोसिटिव मरीज और बड़े.