CORONA UPDATE/ कोरोना का हॉटस्पॉट बना अजमेर, अब तक 103 पॉजिटिव केस
अजमेर जिले में अब तक 103 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस तरह अजमेर कोरोना वायरस से संक्रमित राजस्थान का एक नया हॉटस्पॉट हो गया है। अजमेर में 103 कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने का यह आकड़ा गत 24 घंटों में 79 कोरोना पॉजिटिव नए मरीजों की रिपोर्ट मिलने पर सामने आया है। इनमें एक अकेला युवक जो बिहार से अजमेर आकर दरगाह शरीफ के निकट मुस्लिम मोची मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहता था, उसे जोड़ कर देखें तो ये सभी 80 लोग अकेले मुस्लिम मोची मोहल्ला क्षेत्र के ही हैं। एक युवक जो फेरी लगाकर कपड़े बेचा करता था।
एक ही कमरे में 9-10 अन्य साथियों के साथ रहता था। अस्वस्थ होने पर उसके मकान मालिक ने ही उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया था। उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 20 अप्रेल को क्षेत्र में चिकित्सा टीमों ने ताबडतोड़ सर्वे और जांच शुरू की। तकरीबन साढ़े तीन सौ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया। मंगलवार यानी 21 अप्रैल सुबह की रिपोर्ट में अजमेर में 24 पॉजिटिव रोगी थे, जो रात होने पर 35 नए पॉजिटिव रोगियों की रिपोर्ट आने पर 79 हो गए, वहीं 22 अप्रैल की सुबह होने पर सामने आई नई जांच रिपोर्टों ने इसमें और इजाफा कर दिया मतलब 44 मरीज अकेले 22 अप्रैल को सामने आए।
अब पिछले 12 घंटो में अजमेर में कोई और कोरोना संक्रमित मरीज नहीं आया है, रिपोर्ट संलग्न
आज कहाँ कितने मरीज मिले, कोरोना संक्रमितों की जिलेवार सूची