CORONA UPDATE/ राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मरीज, 21 वे दिन में आए कोरोनावायरस के 72 नए मामले

राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं। जयपुर में 71 और झुंझुनू में एक कोविड-19 मरीज मिला है। राजस्थान राज्य स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि राज्य में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 969 खो गई है।
इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि मंगलवार सुबह 9:00 बजे तक जयपुर में 48 नए मामले सामने आए। राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इटली के नागरिकों समेत 54 वह लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है राज्य भर में 22 मार्च से लोग डाउन है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ।



अतिरिक्त मुख्य सचिव(स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान में ईरान से लाए गए 958 लोगों सहित 31804 लोगों के नमूने लिए गए। और 897 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 28657 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है 2250 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी भी आनी बाकी है।


लॉक डाउन का उल्लंघन हुआ तो ना ही पासपोर्ट बनेगा और ना ही सरकारी नौकरी लगेगी


लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले हो जाएं सावधान। जिन लोगों के खिलाफ पुलिस नॉक डाउन उल्लंघन का केस दर्ज करेगी वे न तो पासपोर्ट बना सकेंगे और ना ही उनकी सरकारी नौकरी लग सकेगी। दरअसल, पुलिस अब ऐसे लोगों के खिलाफ चालान पेश करने जा रही है, ऐसे लोगों के बारे में भी जयपुर समेत अन्य जिलों में जानकारी मांगी गई है जिनके खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं और सरकारी नौकरी में है। लॉकडाउन से अब तक सिर्फ जयपुर में 556 केस दर्ज हुए हैं इनमें 830 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है। सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ संबंधित विभाग को लिखा जा रहा है। 830 आरोपियों में से 570 की उम्र 20 से 40 के बीच है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपेक्षा सिटी, चाचियावस अजमेर में घटिया निर्माण और अवैध वसूली पर उठाए सवाल

कोरोना मैं बेहतरीन सेवाओं के लिए विश्व चिकित्सक दिवस पर नगर निगम द्वारा आज सम्मान समारोह

'बिच्छू का खेल' की सफलता का जश्न मनाने के लिए, प्रमुख अभिनेता दिव्येंदु पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ!