Corona Update/ राज्य सरकारों और विशेषज्ञों ने लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है


  • 5 राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और
    केरल के मुख्यमंत्री भी लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के पक्ष में


देश में कोरोना संक्रमण के मामले 5 हजार
500 के पार हो गए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने बुधवार को विपक्षी दलों के 16 सांसदों के साथ
बैठक की। उन्होंने सांसदों से कहा कि मौजूदा समय में
पूरी दुनिया कोविड-19 की गंभीर चुनौती का सामना
कर रही है। देश इस वक्त सोशल इमरजेंसी जैसे
हालात हैं। ऐसे में कड़े फैसले लेने के लिए मजबूर
होना पड़ा और आगे भी बहुत सतर्क रहने की जरूरत
है। कई राज्य सरकारों और विशेषज्ञों ने भी
लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने का सुझाव दिया है।
बैठक के बाद बीजद सांसद पिनाकी मिश्रा ने भी यही
दावा किया कि प्रधानमंत्री ने हमें यह स्पष्ट कर दिया है।
कि लॉकडाउन एक बार में खत्म नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी
कहा कि सरकार लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद भी
बढ़ा सकती है।
इधर, प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को लॉकडाउन के संबंध में
मुख्यमंत्रियों के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे।
मोदी ने कैबिनेट की बैठक में भी यही संकेत दिए थे
कि लॉकडाउन एकसाथ नहीं हटाया जाएगा। 5 राज्यों
मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और केरल
के मुख्यमंत्री भी लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के पक्ष में
हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपेक्षा सिटी, चाचियावस अजमेर में घटिया निर्माण और अवैध वसूली पर उठाए सवाल

कोरोना मैं बेहतरीन सेवाओं के लिए विश्व चिकित्सक दिवस पर नगर निगम द्वारा आज सम्मान समारोह

'बिच्छू का खेल' की सफलता का जश्न मनाने के लिए, प्रमुख अभिनेता दिव्येंदु पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ!