शिल्पा शेट्टी की सासू मां नहीं हैं बहू से कम, 68 साल की उम्र में किया जमकर वर्कआउट

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कितनी फिटनेस कॉन्शियस हैं ये तो सभी जानते हैं। शिल्पा की फिटनेस के फैन्स भी बहुत सारे लोग हैं। शिल्पा 44 साल की उम्र में भी एकदम फिट हैं। शिल्पा खुद को फिट रखने के लिए खूब मेहनत भी करती हैं। शिल्पा के अक्सर वर्कआउट के वीडियो भी खूब वायरल होते हैं। शिल्पा अपनी उम्र की महिलाओं के लिए एक इंस्पिरेशन हैं। लेकिन अब फिटनेस के मामले में उनकी सास भी उनसे कुछ कम नहीं हैं।



शिल्पा शेट्टी खुद तो फिट रहती ही हैं। साथ ही साथ लोगों को भी फिट रहने के लिए कहती रहती हैं। साथ ही साथ वो लोगों के साथ अपने फिटनेस वीडियो साझा करते हुए उन्हें भी फिट रहने के तरीके बताती रहती हैं। लेकिन हाल ही में शिल्पा ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में शिल्पा तो नहीं उनकी 68 साल की सासू मां जरूर लोगों को फिट रहने के लिए इंस्पायर कर रही हैं।



शिल्पा शेट्टी ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया हैं उसमें उनकी सास वर्कआउट करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो के साथ कैप्शन में शिल्पा ने लिखा है, 'मेरी 68 साल की मदर इन लॉ वर्कआउट करती हुईं। ये काफी इंस्पायरिंग है। वह हाइली डायबिटिक है, लेकिन वह टहलने, एक्सरसाइज और योगा करने के लिए भी वक्त निकाल ही लेती हैं।'


आगे शिल्पा लिखती हैं, 'वह अपनी लाइफ में अनुशासन रखती हैं और मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करती हूं। उनका ये वीडियो हर किसी को सिखाता है कि किसी भी उम्र में नई शुरुआत की जा सकती है।' इस वीडियो को शिल्पा के फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं। साथ ही इतनी उम्र में उनकी सासू मां के वर्काउट सेशन पर भी ताज्जुब कर रहे हैं।



इससे पहले मिलिंद सोमन की मां का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसमें मिलिंद की मां उषा सोमन अपनी बहु अंकिता कुंवर के साथ घर की छत पर लंगड़ी करती नजर आ रही थीं। बता दें कि मिलिंद सोमन की मां की उम्र 81 वर्ष है। मिलिंद के इस वीडियो को भी खूब पसंद किया गया था।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपेक्षा सिटी, चाचियावस अजमेर में घटिया निर्माण और अवैध वसूली पर उठाए सवाल

कोरोना मैं बेहतरीन सेवाओं के लिए विश्व चिकित्सक दिवस पर नगर निगम द्वारा आज सम्मान समारोह

'बिच्छू का खेल' की सफलता का जश्न मनाने के लिए, प्रमुख अभिनेता दिव्येंदु पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ!