CORONA UPDATE/ अजमेर आज सामने आए चार नए पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 251
अजमेर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के पॉजिटिव मामले शनिवार दोपहर तक कोरोना के चार पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 2 आदर्श नगर और नया बाजार से है सीएमएचओ डॉक्टर के के सोनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आदर्श नगर निवासी 60 वर्षीय महिला और 58 वर्षीय
नया बाजार का 55 वर्षीय युवक भी मिला पॉजिटिव।
चिकित्सा विभाग की टीमें मरीजों के संपर्क तलाशने में जुटी हुई है पहाड़गंज क्षेत्र से भी एक पुरुष आया पॉजिटिव।
राजेंद्र स्कूल के पास का रहने वाला है संक्रमित मरीज। उक्त मरीज रेंडम सेंपलिंग में सामने आयाा है
अजमेर के कुल मरीज - 251
आज मिले मरीजों की संख्या - 4
अजमेर में कुल मौत - 5
#स्वस्थ हुए मरीज - 130
राजस्थान में कुल मरीज - 4924
राजस्थान में कुल मौत - 125