CORONA UPDATE/ अजमेर में आज कुल दो नए कोरोना पॉजिटिव आए, कुल संख्या हुई 309
अजमेर में मंगलवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए जिनमें से एक ही उम्र 7 साल एक की उम्र 9 साल बताई जा रही है दोनों ही बच्चे पीसांगन क्षेत्र के भावता निवासी बताए जा रहे हैं कोरोना संक्रमण से अब तक अजमेर में 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी है
वहीं अजमेर में अब तक लगभग 238 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं अब अजमेर में 65 कोरोना एक्टिव केस शेष रह गए हैं
इसी प्रकार राजस्थान में 7536 कोरोना संक्रमण के मामले अब तक सामने आ चुके हैं और 170 लोगों की मृत्यु संक्रमण से हो चुकी है