CORONA UPDATE/ अजमेर में आज दोपहर तक 5 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 284

अजमेर में आज दोपहर 2:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं जिसमें जसवंतपुरा में एक मासूम बच्चा जिसकी उम्र 8 साल है करुणा पॉजिटिव आया है बच्चा अपने परिवार के साथ अहमदाबाद से अजमेर आया था


इसी के साथ पीसांगन के अलीपुरा, नसीराबाद के बांसुरी और भवानी खेड़ा से भी 3 पॉजिटिव पुरुष मिले हैं उक्त तीनों पुरुष मुंबई से लौटे थे तीनों को अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है सीएमएचओ डॉक्टर के के सोनी द्वारा दी गई जानकारी


वहीं दूसरी ओर अजमेर में अब तक 231 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं अजमेर में अब कौन 52 पॉजिटिव केस बाकी रह गए हैं



  • अजमेर के कुल मरीज - 284

  • आज मिले मरीजों की संख्या - 4

  • अजमेर में कुल मौत - 5

  • स्वस्थ हुए मरीज - 231

  • राजस्थान में कुल मरीज - 6657

  • राजस्थान में कुल मौत - 156



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपेक्षा सिटी, चाचियावस अजमेर में घटिया निर्माण और अवैध वसूली पर उठाए सवाल

कोरोना मैं बेहतरीन सेवाओं के लिए विश्व चिकित्सक दिवस पर नगर निगम द्वारा आज सम्मान समारोह

'बिच्छू का खेल' की सफलता का जश्न मनाने के लिए, प्रमुख अभिनेता दिव्येंदु पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ!