CORONA UPDATE/ अजमेर में आज 7 और कोरोना पॉजिटिव मरीज आये सामने, अब तक 215 मरीज हुए स्वस्थ
अजमेर में रात्री 9 बजे ही रिपोर्ट के अनुसार आज 7 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये है,
जिनमें से एक ब्यावर खेड़ा निवासी, दो अजमेर लाखन को कोटडी से, एक नांद गांव व एक किशनपुरा से, किशनगढ़ पुरानी मिल के पास रहने वाले पिता और पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव मिले अजमेर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या हुई 266 परिवार एवं कल्याण विभाग राजस्थान द्वारा अपनी रात्रि रिपोर्ट में की गई पुष्टि
वहीं अजमेर के लिए एक सुखद खबर यह भी है की अजमेर में अब तक 215 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा गया है
राजस्थान में अब तक कुल मरीज हो चुके हैं 6015 जिनमें से 147 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है
आज के पॉजिटिव मरीजों की जिलेवार सूचि -