CORONA UPDATE/ अजमेर में कोरोना से हुई पहली मौत, 45 वर्षीय विनोद की हुई मौत
अजमेर में कोरोना से हुई हुई पहली मौत, अजमेर के हॉटस्पॉट इलाका नला बाजार निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत। मृतक का नाम विनोद। विनोद को मदुमेह और किडनी फेलियर की शिकायत भी थी, 25 अप्रैल से था भर्ती। वेंटिलेटर पर चल रहा था विनोद चिकित्सा विभाग ने की मौत की पुष्टि।
चिकित्सा विभाग प्रशासन को शव सुपुर्द करने की कर रहा है कागजी कार्रवाई।
प्रशासन ही करवाएगा अंतिम संस्कार
अजमेर में आज कुल 3 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आये है, कुल संक्रमित हुए 164