CORONA UPDATE/ राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक ही दिन में 173 मामले सामने आए

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सोमवार को दोपहर तक 64 नए कोरोना पॉजिटिव के सामने आए, वही भीलवाड़ा में 22, जयपुर में 22, उदयपुर में 15, बाड़मेर में 10, बीकानेर में 6, भरतपुर में 6, दौसा में पांच, सीकर में 4, पाली में 4, बांसवाड़ा में 4, धौलपुर में 3, कोटा नागौर और राज संबंध में 2-2, चित्तौड़गढ़ और झुंझुनू में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए इसी के साथ सोमवार दोपहर तक राजस्थान में कुल संक्रमितओ की संख्या 5375 हो गई है



  • इससे पहले रविवार को राजस्थान में 242 नए पॉजिटिव के सामने आए

  • वहीं एक राहत की खबर यह भी है की राजस्थान के कुल 5375 संक्रमित मरीजों में से 3072 मरीजों का स्वास्थ्य बेहतर भी हुआ है

  • लॉक डाउन मैं छूट मिलते ही सड़कों पर वाहनों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा

  • छूट मिलते ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हो रहा है इजाफा


अजमेर के लिए रहत की खबर 


सोमवार दोपहर तक अजमेर में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है, अजमेर में अब तक 169 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए है, जिनमे से 41 मरीजों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है,



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपेक्षा सिटी, चाचियावस अजमेर में घटिया निर्माण और अवैध वसूली पर उठाए सवाल

कोरोना मैं बेहतरीन सेवाओं के लिए विश्व चिकित्सक दिवस पर नगर निगम द्वारा आज सम्मान समारोह

'बिच्छू का खेल' की सफलता का जश्न मनाने के लिए, प्रमुख अभिनेता दिव्येंदु पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ!