कुचमान आर्टिस्ट ग्रुप KAG एवं " द आर्ट डिस्कवरी " आर्ट गैलरी TAD" के तत्वावधान मे आयोजित किया गया अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कला शिविर

कुचमान आर्टिस्ट ग्रुप KAG एवं " द आर्ट डिस्कवरी " आर्ट गैलरी TAD" के तत्वावधान मे आयोजित   अंतर्राष्ट्रीय  ऑनलाइन कला शिविर एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन  दिनाक 18 से 22 मई 2020 तक किया जा रहा है।


TAD निदेशक श्री योगेश वर्मा ने बताया कि इस कला शिविर मे देश विदेश से कुल 34 ख्यातिप्राप्त युवा एवं वरिष्ठ  चित्रकारों को सम्मिलित किया गया है। सभी चित्रकार इस दौरान अपने आर्ट स्टूडियो मे ही सृजनरत होकर ऑनलाइन माध्यम द्वारा  अभिव्यक्ति प्रस्तुत कर रहे है ।



श्री गिरीश चौरसिया ने बताया कि इस कला शिविर मे भारत के वरिष्ठ चित्रकार कलाविद् राम जैसवाल (अजमेर), श्री वृंदावन सोलंकी (अहमदाबाद), वरिष्ठ चित्रकार एवं IAS श्रीमती किरण सोनी गुप्ता (महानिदेशक जवाहर कला केंद्र, जयपुर) , श्री रमेश पचपाण्डे (मुंबई), श्री के. के. गाँधी (जम्मू एवं कश्मीर), एलिना खरेपशीयांसका (युक्रेन), माहसा इसापोर् (जर्मनी), नाहिद कालेग (इटली),  दिल्ली से महेश शर्मा व विम्मी इंद्रा , डॉ. यतींद्र महोबे (मध्य प्रदेश), गुजरात से मिलन देसाई, प्रिया आनंद परियानी, अश्विन चौहान, हेमाली शाह, मनोज गाहेल, अयूब खान बलोच, उमेश क्य़ाडा, राजस्थान से डॉ बी. सी. गहलोत, महेंद्र कुमार , योगेश वर्मा ,  गिरीश चौरसिया, गरिमा व्यास, राजेश बुंदेल (अजमेर), विजय कुमावत (सवाई माधोपुर),निर्मल यादव, डिंपल चंदत, शरद भारद्वाज (उदयपुर), मनोज टेलर (बनस्थली), नरेंद्र कुमावत, मुकेश कुमावत, महेश कुमार सोनी (कुचामन), कृष्ण कुमार, शिव कुमार सोनी (जयपुर)  आदि चित्रकार सृजनरत है। इस दौरान श्री राम जैसवाल, श्री के. के. गाँधी तथा श्रीमती किरण सोनी गुप्ता द्वारा लाइव सेशन भी हो रहा है, जिसके माध्यम से कला जिज्ञासु व कला प्रेमी प्रश्न पूछकर लाभांवित हो रहे है। इस कला शिविर मे सभी चित्रकार स्वतंत्र रूप से अपनी सृजनात्मक शैली में चित्रण करेंगे।



इस कला शिविर का अवलोकन कला प्रेमी प्रतिदिन " द आर्ट डिस्कवरी " आर्ट गैलरी TAD"  एवं कुचमान आर्टिस्ट ग्रुप KAG की फेसबुक   साइट पर कर सकते है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपेक्षा सिटी, चाचियावस अजमेर में घटिया निर्माण और अवैध वसूली पर उठाए सवाल

कोरोना मैं बेहतरीन सेवाओं के लिए विश्व चिकित्सक दिवस पर नगर निगम द्वारा आज सम्मान समारोह

'बिच्छू का खेल' की सफलता का जश्न मनाने के लिए, प्रमुख अभिनेता दिव्येंदु पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ!