सुसाइड से पहले SHO विष्णुदत्त ने लिखा ''मैं बुजदिल नहीं था बस तनाव नहीं झेल पाया''
राजगढ़ थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक विष्णुदत्त विश्नोई (SHO Vishnudutt vishnoi) ने तनाव में आकर आत्महत्या (Suicide ) की थी. आत्महत्या करने से पहले विष्णुदत्त ने 2 सुसाइड नोट लिखे थे. पुलिस ने उसके दोनों सुसाइड नोट्स को सार्वजनिक कर दिया है.
चूरू. राजगढ़ थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक विष्णुदत्त विश्नोई (SHO Vishnudutt vishnoi) ने तनाव में आकर आत्महत्या (Suicide ) की थी. आत्महत्या करने से पहले विष्णुदत्त ने 2 सुसाइड नोट लिखे थे. पुलिस ने उसके दोनों सुसाइड नोट्स को सार्वजनिक कर दिया है. विश्नोई ने एक सुसाइड नोट अपने माता-पिता के नाम लिखा वहीं दूसरा जिला पुलिस अधीक्षक के नाम लिखा. दोनों ही सुसाइड नोट में विश्नोई अपनी मौत के बाद कई सवाल छोड़ गए हैं. दोनों ही सुसाइड नोट में विष्णुदत्त ने कई भावानात्मक बातें लिखी हैं. एसपी के नाम लिखे सुसाइड नोट में विष्णुदत्त ने लिखा कि ''मैं बुजदिल नहीं था बस तनाव (Tension) नहीं झेल पाया''. सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने घटना पर दुख जताया है.