CORONA UPDATE/ अजमेर लगातार दूसरे दिन 14 नए पॉजिटिव, सिरोही 47, अलवर 32 देखें पूरी रिपोर्ट
अजमेर में लगातार दूसरे दिन भी 14 नए पॉजिटिव सामने आए स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ब्यावर से 3 पुरुष व एक मरीज महिला पॉजिटिव मिले चारों पॉजिटिव बैंक कर्मी बताए जा रहे हैं
इसी प्रकार आज सुबह सेंट फ्रांसिस अस्पताल के स्टाफ में से एक महिला रेडियोलॉजिस्ट एवं सेंट फ्रांसिस अस्पताल से ही 4 कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले
वहीं 3 मरीज जयपुर से पॉजिटिव मिले हैं जो कि विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए जयपुर गए थे जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है
आदर्श नगर शालीमार कॉलोनी से एक 26 वर्षीय युवती और पहाड़गंज क्षेत्र से एक 57 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव मिले हैं दोनों ब्यावर में बैंक कर्मचारी बताए जा रहे हैं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर केके सोनी के अनुसार चार पॉजिटिव मरीज शुक्रवार रात्रि रिपोर्ट में अपडेट नहीं किए गए हैं शनिवार सुबह की रिपोर्ट में उनके नाम अपडेट होने की संभावना है
अजमेर में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 408 हो चुकी है
परंतु शुक्रवार रात्रि रिपोर्ट के अनुसार 404 का आंकड़ा सामने आया है
वही सिरोही जिले में भी आज कोरोना ब्लास्ट हुआ सिरोही जिले से आज 47 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं इसी के साथ सिरोही जिले का अब तक पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 266 हो गया है
राजस्थान के जिलेवार सूची :-
प्रदेश में आज का कोरोना अपडेट
अब तक राजस्थान कोरोना पॉजिटिव – 12068
अब तक स्वस्थ – 9011
अब तक डिस्चार्ज – 8607
राजस्थान में पॉजिटिव – 230
अजमेर में पॉजिटिव – 404
अजमेर – 10 अलवर – 32
बांसवाडा – 0 बारा – 0
बाड़मेर – 1 भरतपुर – 1
भीलवाडा – 1 बूंदी – 0
बीकानेर – 2 चित्तोड़गड – 0
चूरू – 0 दौसा – 1
धोलपुर – 10 डूंगरपुर – 2
गंगानगर – 7 हनुमानगड – 0
जयपुर – 29 जैसलमेर – 2
जालोर – 0 झालावाड – 3
झुंझुनू – 10 जोधपुर – 29
करौली – 1 कोटा – 3
नागौर – 2 पाली – 0
प्रतापगढ़ – 0 राजसमन्द – 1
सवाई माधोपुर – 3 सीकर – 24
सिरोही – 47 टोंक – 2
उदयपुर – 2 अन्य राज्य/देश – 5
प्रदेश में सबसे ज्यादा पॉजिटिव आज जयपुर 29,
सिरोही 47, जोधपुर 29