CORONA UPDATE/ अजमेर में आज 14 नए कोरोना पॉजिटिव, जोधपुर 62, जयपुर 38, अलवर 44

अजमेर में आज 14 नए पॉजिटिव सामने आए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ब्यावर के गायत्री नगर निवासी 35 वर्षीय महिला व आदर्श नगर 35 वर्षीय महिला व गोहाना गांव निवासी 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले
वही शांति पुरा शेख 47 वर्षीय पुरुष, संस्कार कॉलोनी अजय नगर से 108 वर्षीय वृद्ध और 32 वर्षीय महिला कोरोनावायरस मिले
डिग्गी बाजार से एक 52 वर्षीय पुरुष अंदर कोट निवासी 53 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिले
अंदर कोट निवासी 53 वर्षीय महिला की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई अब अजमेर में कुल 12 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपेक्षा सिटी, चाचियावस अजमेर में घटिया निर्माण और अवैध वसूली पर उठाए सवाल

कोरोना मैं बेहतरीन सेवाओं के लिए विश्व चिकित्सक दिवस पर नगर निगम द्वारा आज सम्मान समारोह

'बिच्छू का खेल' की सफलता का जश्न मनाने के लिए, प्रमुख अभिनेता दिव्येंदु पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ!