ऑनलाइन कला शिविर सह कला प्रदर्शनी का आयोजन दिनाक 7 जून से 11 जून तक
द आर्ट डिस्कवरी 'टैड' आर्ट गैलरी अजमेर के तत्वावधान में अजमेर के समसामयिक सृजनरत चित्रकारों एवं मूर्तिकारों के लिए ऑनलाइन कला शिविर सह कला प्रदर्शनी का आयोजन दिनाक 7 जून से 11 जून तक किया जा रहा है।
टेड निदेशक श्री योगेश वर्मा ने बताया की कोरोना काल मे ऑनलाइन माध्यम ही अभिव्यक्ति का एकमात्र मंच है। ऐसे मे हमारा उद्देश्य अजमेर के वरिष्ठ एवं युवा कलाकारों को एक मंच प्रदान कर सृजनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से एक सूत्र मे पिरोना है। चित्रकार श्री गिरीश चौरसिया ने बताया कि यह सृजन इस बड़ती महामारी के दौर में सुकून व सौंदर्य प्रदान कर एक नए दौर की शुरुआत करेगा। उल्लेखनीय है कि इस पाँच दिवसीय कला शिविर मे कलाकार अपने अपने आर्ट स्टूडियो मे अपनी ही शैली में सृजन करते हुए ऑनलाइन माध्यम द्वारा जुड़ेंगे। इस दौरान वरिष्ठ कलाकारों का लाइव इंटरेक्टिव सेशन भी किया जायेगा जिससे कला प्रेमी व युवा कलाकार लाभांवित हो सकेंगे। इस कला शिविर व कला प्रदर्शनी के अवलोकनार्थ फेसबुक में The Art Discovery "TAD" पर लोग ऑन कर सकते है।