टेड द्वारा आयोजितऑनलाइन कला शिविर में वरिष्ठ चित्रकारों के लाइव सेशन हुए आयोजित

टेड द्वारा आयोजितऑनलाइन कला शिविर में वरिष्ठ चित्रकारों के लाइव सेशन भी आयोजित हुए जिनमें कलाविद् राम जैसवाल, अशोक हाज़रा,  श्री प्रमोद कुमार सिंह एवं श्री शमेंद्र जडवाल आदि द्वारा कला चर्चा की गयी , जिससे कला प्रेमी व कला विद्यार्थी लाभांवित हुए।
कलाविद् एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट से सम्मानित विश्वविख्यात चित्रकार श्री राम जैसवाल ने इस दौरान अपनी कला चर्चा में बताया कि अजमेर के कला क्षेत्र में एक ओर जहाँ कुछ कलाकारों द्वारा समुहवाद हावी हो रहा है ऐसे में कला के उन्नयन हेतु आर्ट डिस्कवरी 'टैड' आर्ट गैलरी अजमेर के तत्वावधान में आयोजित श्री योगेश वर्मा द्वारा की गयी यह अनूठी पहल अविस्मरणीय है । श्री जैसवाल ने बताया कि अजमेर के समसामयिक सृजनरत चित्रकारों एवं मूर्तिकारों के लिए ऑनलाइन कला शिविर सह कला प्रदर्शनी के दौरान सभी कलाकारों ने अपने अपने स्टूडियो से सृजनात्मक अभिव्यक्ति द्वारा मनाभावो को दर्शाया। चूँकि इस आयोजन में सभी कलाकार एकांत मे सृजनशील है किंतु अपनी भावनात्मक अभिव्यक्ति द्वारा एक मंच से प्रस्तुति दे रहे है, जो कोरोना काल में एक नवीन प्रयोग है। 
वरिष्ठ चित्रकार श्री बिरदी चंद गहलोत ने बताया कि युवा एवं वरिष्ठ कलाकारों को एक मंच  प्रदान करना तत्कालीन परिप्रेक्ष्य में अपेक्षित था, जिसकी सदैव आवश्यकता रही है। ''AJMER Artists' Online Camp Cum Exhibition" में संयुक्त सृजन कोरोना काल की विकट परिस्थितियों में भी सकरात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा। TAD निदेशक एवं चित्रकार श्री योगेश वर्मा  ने बताया कि इस कला शिविर मे अजमेर के कलाविद् राम जैसवाल ,अशोक हाज़रा,अल्का शर्मा,आलोक शर्मा,डॉ. बिरदी चंद गहलोत,दीपक शर्मा ,दिव्या जैसवाल ,दीपिका हाज़रा, योगेश वर्मा,गरिमा व्यास,गिरीश चौरसिया,हरीश फुलवारी,मो. क. काज़ी,डॉ. मंजु परिहार,महेंद्र कुमार चौरसिया,महेश कुमावत,मुकेश चौधरी,नवल सिंह चौहान ,नील सेनगुप्ता,निवेदिता पाठक,डॉ. प्रमोद कुमार सिंह,पवन कुमावत,पंकज राज धवन,पुष्प कांत मिश्रा,डॉ. ऋतु शिल्पी,राकेश कुमावत,राकेश प्रजापत,राजेश बुंदेल,सचिन सखालकर, संजय सेठी,शमेंद्र जडवाल, शंकर सिंह राठौड़,श्रेयन्सी मनु,तरुण सिंह,विजय सिंह चौहान,विजय वर्मा ,विक्रम सिंह मरोठीया,सहित कुल 50 सृजनरत कलाकार कलाकार सम्मिलित हुए। सभी कलाकृतियों की समूह प्रदर्शनी स्थिति सामान्य होने पर अजमेर में की जायेगी। 
 इस कला शिविर व कला प्रदर्शनी के अवलोकनार्थ फेसबुक में The Art Discovery "TAD"  पर लोग ऑन करे।


   


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपेक्षा सिटी, चाचियावस अजमेर में घटिया निर्माण और अवैध वसूली पर उठाए सवाल

कोरोना मैं बेहतरीन सेवाओं के लिए विश्व चिकित्सक दिवस पर नगर निगम द्वारा आज सम्मान समारोह

'बिच्छू का खेल' की सफलता का जश्न मनाने के लिए, प्रमुख अभिनेता दिव्येंदु पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ!