'हिचकी' फेम लीना आचार्य का किडनी फेल होने से निधन
'हिचकी' फेम एक्ट्रेस लीना आचार्य का दिल्ली में निधन हो गया। लीना की मौत किडनी फेल होने की वजह से हुई। लीना आचार्य ने कई मशहूर टीवी शो और वेब सीरीज में काम किया।
लीना आचार्य पिछले डेढ़ साल से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं। उनकी मां ने कुछ वक्त पहले उन्हें किडनी दान की थी।लेकिन इसके बावजूद वह बच नहीं सकी। लीना आचार्य के निधन पर टीवी की कई बड़ी हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है।